हिमाचल प्रदेश कीराजधानी शिमला में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शहर के उपनगर संजौली में दिनदहाड़े शातिर चोर घर में रखे 8 लाख के जेवर उड़ा ले गए। इसके अलावा घर में जरूरी काम के लिए रखा 10 हजार कैश भी चोर ले गए हैं। ढली थाना में शिकायतकर्ता मिनी वर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि बीते 10 मई को वह सुबह करीब 8 बजे किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। देर शाम को जब वह वापस लौटी तो देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, 3 सोने की अंगूठियां, 5 सोने की बालियां, कुछ चांदी के सिक्के, 3 चांदी की पायल और नकद 10 हजार रुपए चोरी हो गए थे। उनका कहना है कि दिन के समय ही किसी ने घर में सेंध लगाई है और चोरी करके फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर कमल वर्मा ने चोरी के मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लाखों रुपए के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसकी छानबीन हो रही है।
दिनदहाड़े चोरी, फिर किसी को नहीं लगी भनक
हैरानी की बात यह है कि जिस घर में चोरी हुई है वह घर ढींगू माता मंदिर को जाने वाले मार्ग पर ही है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आते-जाते हुए लोगों की नजर क्यों इस घर पर नहीं पड़ी। यहां से सुबह और शाम के समय सैंकड़ों लोग गुजरते हैं। आम रास्ता होने के चलते इस तरह चोरी की वारदात कई तरह के सवाल खड़ा कर रही है। पुलिस के अनुसार इस चोरी की वारदात में शिकायतकर्ता के कोई नजदीकी शामिल हो सकते हैं क्योंकि चोरी की घटना को इस तरीके से अंजाम दिया गया है, जिससे किसी को शक न हो। अज्ञात चोरों को यह तक मालूम था कि मकान में रहने वाले लोग कब घर पर होते हैं और कब बाहर जाते हैं।