BCA की छात्रा चिट्टे के साथ गिरफ्तार, सप्लाई देने वाला युवक मौके से फरार….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा और तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में शिमला पुलिस ने एक युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि चिट्टे की सप्लाई देने वाला युवक मौके से फरार हो गया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार की गई युवती बीसीए की छात्रा है। उसके कब्जे से 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

पुलिस ने उसे संजौली के साथ लगते भट्टाकुफर पास गिरफ्तार किया है। उक्त छात्रा कोटखाई की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेजा दिया है। पुलिस को इस छात्रा से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है। उधर, ढली थाने के एसएचओ राजकुमार ने कहा कि फरार युवक की पहचान कर ली गई तथा जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

चंडीगढ़ के श्रद्धालु ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में करोड़ों के सोने के आभूषण अर्पित किए ........

Spaka Newsज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर माता ज्वाला के चंडीगढ़ भक्त द्वारा स्वर्ण आभूषण व चरण पादुका चढ़ाई गई। गत देर माता के शयन भवन में सम्पूर्ण स्वर्ण आभूषण मुकुट, मांग टिक्का, अंगूठी, चेन, कड़े, मालाएं आदि माता की शयन आरती में अर्पित की […]

You May Like