शिमला: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा और तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में शिमला पुलिस ने एक युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि चिट्टे की सप्लाई देने वाला युवक मौके से फरार हो गया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार की गई युवती बीसीए की छात्रा है। उसके कब्जे से 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस ने उसे संजौली के साथ लगते भट्टाकुफर पास गिरफ्तार किया है। उक्त छात्रा कोटखाई की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेजा दिया है। पुलिस को इस छात्रा से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है। उधर, ढली थाने के एसएचओ राजकुमार ने कहा कि फरार युवक की पहचान कर ली गई तथा जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।